News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राकोमयू ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन, होली गीतों पर झूमे लोग

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राष्ट्रीय कॉलोनी मजदूर यूनियन(इंटक) के पांच नंबर धौड़ा स्थित प्रधान कार्यालय में यूनियन के तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां यूनियन व कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एक दुसरे को अबिर गुलाल लगाकर होती की बधाई दी। इस अवसर कौशल अलबेला के टीम के द्वारा एक से बढ़ कर एक होली के गीत प्रस्तुत किए, जिसपर उपस्थित श्रोता झुम उठे। इसमें सिया राम निकले अवध की ओर होलिया खेले राम लाल.., होली खेले रधुविरा अवध में होली खेले रघुविरा.. सहित हिंदी, भोजपुरी आदि फगुवा के गीत गाये गए। यहां आरकेएमयू के रिजिनल अध्यक्ष गिरिता शंकर पांडेय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है जिससे जीवन में उत्साह एवं उमंग बढ़ता है। होली का महत्व रंगों की भरमार, खुशियों का प्रकटीकरण और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। कहा कि होली का त्योहार एक दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाकर पिछले दिनों के गिले-शिकवे दूर करते हुए मधुर संबंध स्थापित करने का संदेश देता है। कहा किहोली आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। मौके पर आर.के.एम.यू के रिजिनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, आरकेएमयू के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, सचिव शिवनंदन चौहान, उत्तम सिंह, गणेश मल्लाह, राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह,जयराम सिंह, साधु बाउरी, अभिषेक सिंह, आनंद कुमार विश्वकर्मा, राजू प्रसाद,केदार सिंह, बैजनाथ सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, द्रेवेनदर कुमार सिंह, ललन रवानी, अर्जुन चौहान, कमोद नोनिया, मनोज कुमार ठाकुर, उपेंद्र नाथ सिंह, सिकंदर चौहान, रामप्रवेश चौहान, लालू चौहान, बृजमोहन चौहान आदि मौजूद रहें।

Related posts

कथारा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित करम महोत्सव में दिखा अद्भुत नजारा

News Desk

अखिलेश कुमार अवस्थी ने अधिवक्ताओं के बीच किया जनसंपर्क

News Desk

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन लेडीज विंग रांची इस वर्ष फिर “द ब्राइडल स्टोरी लाइफ़स्टाइल” एग्जिबिशन

News Desk

Leave a Comment