News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

प्रिंसिपल पर ITI संस्थान के कर्मचारी ने अभद्रता व मारपीट का लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में गोरा बाजार के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल की गुंडई सामने आई है। यहाँ संस्थान के कर्मचारी व उसके परिजनों ने मारपीट करने तथा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है और कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 28 मार्च 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरा बाजार स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के प्रिंसिपल अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने संस्थान के ही कर्मचारी व उसके परिजनों से मारपीट वर्धता की है। जिसको लेकर कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और कार्यवाही की मांग की है। वही मामले की खबर कवरेज करने गए पत्रकारों से भी प्रिंसिपल ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता की व उनका कैमरा छीनने का प्रयास किया। फोरमैंन पीड़ित कर्मचारी का आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा उसकी सर्विस बुक तथा अन्य सामग्री नहीं दी जा रही है। जिसके लिए वा कई महीनों से प्रिंसिपल के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है। कर्मचारी के मुताबिक 31 मार्च को रिटायरमेंट है। उसी को लेकर कार्यालय में अपनी सर्विस बुक लेने गया था तभी मारपीट की गई है।

संस्थान के कर्मचारी सुरेश कुमार दीक्षित आईटीआई में 4 मां के पद पर कार्यरत थे 7 फरवरी 2024 को उनका प्रमोशन प्रधानाचार्य के पद पर मानिकपुर में हो गया। 12 फरवरी को उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। उसके बाद उन्हें आईटीआई के प्रिंसिपल द्वारा सर्विस बुक नहीं दी गई। जिसको लेकर पीड़ित ने डीएम से शिकायतकर कार्यवाही की मांग की है।

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने पर केस दर्ज

Manisha Kumari

अखिल भारतीय वीरापासी सेना के नेतृत्व में जागरूकता पासी सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

रामेश्वर सिंह फौजी बने जनता मजदूर संघ सीसीएल के प्रभारी

News Desk

Leave a Comment