बच्चों के शिक्षा दीक्षा में अभिभावक भी सहयोग करें : अनिल अग्रवाल
जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जरीडीह बाजार में वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई । प्रज्वलन विद्यालय के सचिव महोदय अनिल अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार पाठक के द्वारा किया गया। सचिव अनिल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में यह कहा गया कि बच्चों के शिक्षा-दीक्षा में अभिभावक भी सहयोग करें। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे अभिभावक की छत्र -छाया में रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं तो आगे चलकर किसी भटकाव में नहीं पढ़ते हैं। पूर्व छात्र नीरज ने कहा कि अगर अभिभावक सक्रिय हो जाए तो एक समय ऐसा आएगा कि इस विद्यालय में भी बच्चों को नामांकन करने की होड़ लग जाएगी। परीक्षा प्रमुख महोदय ने बताया कि परीक्षा जीवन के हर क्षण में होती है जो अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। वह और बेहतर करने की कोशिश करें और जिनको थोड़े कम अंक मिले हैं, वह आगे बेहतर करने की कोशिश करें। परीक्षा प्रमुख महेंद्र मंडल आचार्य के द्वारा प्रत्येक कक्षा के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय और इसके अलावा आदर्श भैया- बहन, सर्वाधिक उपस्थित इत्यादि बच्चों का भी पुरस्कृत किया गया। परीक्षा फल वितरण में विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी सुरेश आचार्य, काजल, सुभाष, रुबीना रीता, शकुंतला, धीरज, अरुण, सुमित, श्वेता, खुशबू, दीक्षा, पिंकी ने भरपूर सहयोग दिया।