रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत बीते 11 जुलाई 2023 को ग्राम रक्षा दल के सदस्य शंकर दे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में कांड दर्ज कर 4 अभियुक्त की गिरफ्तार की गई थी। कुछ और लोग फरार थे जिसमे एक और आरोपी बादल कुमार को पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव से शनिवार को गिरफ्तार किया गया । इसे लेकर डीएसपी 2 संदीप कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया की 11 जुलाई की देर रात शंकर दे खाना खा कर शहरपुरा चेक पोस्ट पर ड्यूटी के लिए निकला था, तभी अपराधियों द्वारा गोली मारकर अनकी हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में पूर्वी टुण्डी थाना काण्ड सं. 41/23, दिनांक- 12.07.2023, को धारा-302 / 120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड अंकित की गई थी।
जिसमे 4 आरोपी पंकज दास, संतोष कुम्हार, रमेश सिंह उर्फ राजु, गोविन्द महतो, सुकर महतो को बीते 16 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूर्वी टुंडी पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी। जिसे शनिवार को एक और सफलता मिली छापेमारी कर 5 वा आरोपी बादल कुमार को उसके गांव दुम्मा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।