News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कोयला उत्पादन में बीएंडके 70 लाख, ढोरी 46 लाख और 28 लाख टन लक्ष्य हासिल किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष 23-24 में कोयला उत्पादन के लिए ढोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्र लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा है। आपको बता दें कि बीएंडके एरिया को 70 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था। यह एरिया अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए रांची जोन में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इस संबंध में जीएम के रामाकृष्णा ने बताया कि 31 मार्च की रात तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। 70 लाख़ टन कोयला उत्पादन हुआ है। ओबी 72 लाख़ धन मीटर का निस्तारण किया गया है, जबकि कोयला का डिस्पैच 61 लाख 70 हजार टन किया गया। ढोरी क्षेत्र का लक्ष्य 46.लाख टन था। लेकिन 46 लाख 14 हजार टन कोयला उत्पादन हुआ। इस संबंध में महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने बताया कि करीब 46 लाख़ 14 हजार टन कोयले का उत्पादन देर रात होने की उम्मीद है, जो लक्ष्य के अनुरूप है। ओबी 127लाख 93 हजार घन मीटर का निस्तारण किया। वहीं कोयला डिस्पैच 46 लाख़.32 हजार टन हुआ, साथ ही साथ 846 रैक कोयला डिस्पैच हुआ। कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि वार्षिक लक्ष्य 27 लाख टन था जिसे पार करते हुए 28 लाख 60 टन कोयला उत्पादन हुआ। वही ओबी 71 लाख 90 हजार घन मीटर और डिस्पैच 30 लाख टन कोयला हुआ।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना के जिला अध्यक्ष मनोनीत किए गए मुकेश शर्मा

PRIYA SINGH

वैशाखी पर्व बोकारो थर्मल के गुरुद्वारा में धूम धाम से मनाई गई

Manisha Kumari

तेनुघाट एसडीपीओ कार्यालय में क्षेत्र के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

News Desk

Leave a Comment