पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नावाडीह पुलिस ने शनिवार को साढ़ू बेड़ा मोड़ के समीप जांच अभियान चला कर पिकअप वाहन में लदा आधा दर्जन गौवंश को पुलिस ने बरामद किया। इस क्रम में गौ तस्करी आरोपी को भी पुलिस ने घर दबोचा। उक्त जानकारी देते हुए नावाडीह के थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे सूचना मिली कि डुमरी फुसरो मुख्य मार्ग पर साढ़ू बेड़ा मोड़ के मार्ग से गौवंशीय पशु को निर्दयतापूर्वक ब्लू रंग का पिकअप वाहन, टाटा इंट्रा v30 संख्या JH09BA/ 5325 में ले जाया जा रहा है। सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए थाना के सहायक अवर निरीक्षक लालमोहन मूर्मू को घटनास्थल की ओर भेजा गया। पुलिस टीम ने सूचना को सत्य पा कार वाहन सहित पशु को जब्त कर लिया तथा आरोपी मुस्लिम टोला टांड़ बालीडिह निवासी 30 वर्षीय रहमान अंसारी तथा सेक्टर 9 धनगढ़ी निवासी 35 वर्षीय छोटू राय को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में नावाडीह थाना में कांड संख्या 19/24 भादवि की धारा 414/34 प्रिभेंसन आ्फ क्रूएल्टी टू एनिमल एक्ट 11 (1), (ए)/11(1), (डी) तथा झारखंड बेलवी एनिमल एक्ट 12(1),(2) के तहत दर्ज किया गया है।