News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बेलीगंज सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क में भरा पानी, गिरकर लोग हो रहे चोटिल

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में अमृत योजना के तहत जिले में जगह-जगह पर सीवर लाइन की पाइप डालने के लिए कई खोदी गई सड़क की मरम्मत न किए जाने से उसे पर पानी भर गया है। जिसकी वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 31 मार्च 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलीगंज रोड पर अमृत योजना के तहत सीवर लाइन पाइप डालने के लिए रोड की खुदाई की गई थी। इसके बाद जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा ना तो इस रोड की मरम्मत की गई ना हीं इस रोड को सही कराया गया। जिसकी वजह से यहां पर पानी भर गया है और आने जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यही नहीं बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। स्थानीय निवासी दुकानदार राधा के मुताबिक जब वह सुबह दुकान लेकर आई तो जल भराव में गिर गई। जिससे वह काफी चोटिल हो गई। जिसको लेकर स्थानीय मोहल्ले वासियों ने जमकर नाराजगी जताते हुए नगर पालिका अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द नहीं बनाई गई तो जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Related posts

थाना मंगलवारा पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार

Manisha Kumari

दिव्यांग बच्चों के नोडल टीचर के प्रशिक्षण का हुआ समापन

Manisha Kumari

हटिया में हो रहे विकास कार्य लगातार जारी रहे, इसलिए आवश्यक है भाजपा को आपका आशीर्वाद : नवीन जयसवाल

Manisha Kumari

Leave a Comment