News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सम्मान समारोह : ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) में पास छात्रा को किया गया सम्मानित, बढ़ाया उत्साह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

करगली बाजार स्थित अटल स्मृति भवन में करगली डबल स्टोरी निवासी एएनएम प्रशिक्षक रेखा प्रसाद की पुत्री रीया सोहिनी को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) में पास होने पर सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान लोगो ने रीया सोहिनी उनकी माता रेखा प्रसाद एवं पिता बिपीन प्रसाद को बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया। रीया सोहिनी ने बताया कि दसवीं व बारहवीं डीएवी ढोरी से पास की। इसके बाद पूने के सिंहनगढ लॉव कॉलेज में 2018-2023, इसके पश्चात महाराष्ट्र, गोवा से 2023 में स्टेट बार कॉसिंल पास की थी। लोगो ने रीया सोहिनी के लगन व मेहनत की सराहना किया, साथ ही उनके माता पिता को बधाई दिया। अभिभावकों ने भी उनकी पुत्री को सम्मानित करने पर उनलोगो का आभार प्रकट किया।

भाजपा नेता सह फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि रीया सोहिनी ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यह सभी के लिए गर्व की बात है। कहा कि ऐसे बच्चों को और प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है जो बेहतर परिणाम लाकर अपनी प्रतिभा को दर्शातें हैं। कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनके साथ खड़े होकर उनका मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए। मौके पर लक्ष्मण साव, विनय सिंह, अजय कुमार, श्याम बिहारी, आयूष गुप्ता, नीतू देवी, डोली देवी, पूनम बरनवाल, अनिता देवी, संगीता देवी, रीता देवी आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

होली त्यौहार पर 2 पक्षो में हुई जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

News Desk

सड़क दुर्घटना में सीसीएल कर्मी की मौत, पुत्र को मिला प्रोविजनल नियुक्ति पत्र

Manisha Kumari

बोलोरो ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

News Desk

Leave a Comment