News Nation Bharat
झारखंडराज्य

माहुरी परिवार फुसरो द्वारा दो दिवसीय मां मथुरासिनी वार्षिक पूजनोत्सव हुआ प्रारंभ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

श्री अग्रसेन भवन फुसरों में माहुरी परिवार फुसरो द्बारा दो दिवसीय मां मधुरासिनी वार्षिक पूजनोत्सव मंगलवार से शुरू हुआ। यहॉ कलश यात्रा श्री अग्रसेन भवन फुसरों से निकली जो मेन रोड फुसरो, नया रोड फुसरो होते हुए हिंदुस्तान पुल फुसरो स्थित दामोदर नदी तट पहुंची। यहां पंडित पंकज पांडेय ने विधिवत पूजा करावाकर कलशों में जल भरवाकर पुनः वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची। मुख्य यजमान दयानंद तर्वे व उनकी मंजू देवी पत्नी थे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र से आये भजन गायकों ने माता के चरणों में भजन प्रस्तुत किये, साथ ही दोपहर से संध्याकाल तक समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संध्या में माहुरी वेश्य समाज के सैकड़ों भक्तों ने पूजा अर्चना कर मां की प्रतिमा के समक्ष नाचते गाते होली खेली। संध्या महाआरती के पश्चात विभिन्न स्थानो से आये कलाकारों ने आकर्षक झांकी के साथ भक्ति जागरण प्रस्तुत किया। बुधवार को महाभोग वितरण किया जायेगा और संध्या आरती के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा।

कलश यात्रा में पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता, सचिव अमित वैसखयार, कोषाध्यक्ष मिंटु तर्वे, स़ुधीर गुप्ता, सूरज तर्वे, सहदेव प्रसाद, रितेश वैसखयार, राज कुमार, मंजीत कुमार, अनूप कुमार, राकेश तवें, विकास तर्वे, पिंटु तर्वे, अजय सेठ, अनुज भदानी, शंकर भदानी, गणेश, सोनू तर्वे, सोनम गुप्ता, अंजली गुप्ता, बीनिता कुमारी, राखी गुप्ता, सेजल, शीतल, रूपा तर्वे, शिवानी वैसखयार, किरण देवी आदि लोग शामिल थे।

Related posts

कावड़ पर बोले मुजफ्फरनगर नगर के एमपी दिया बड़ा बयान

News Desk

सतबरवा : मेयर अरुणा शंकर ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

News Desk

फुसरो में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment