News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रामनवमी कमेटी की गठन को लेकर बैठक सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बीते शाम जारंगडीह दक्षिणी पंचायत स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में जारंगडीह बाबु क्वार्टर, जारंगडीह 16 नंबर, जारंगडीह भुईयां पट्टी के लोगो के बीच रामनवमी की तैयारी व कमेटी की गठन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे सर्व सम्मति से अर्जुन भुईयां को कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद भुईयां को सचिव तथा बाॅबी भुईयां को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि कमेटी के अन्य सदस्यों के रुप में महेश भूईयां, सुदेश भूईयां, छोटू भुईयां, पप्पू भुईयां, नारायण भूईयां, जुगनू भुईयां, विक्की भुईयां, राहुल भुईयां, सुरज कुमार, भागीरथ भूईयां गोलू भुईयां, नरेश भुईयां, सुधिर लाल, दिपक भुईयां कुनाल कुमार, अशोक सोनार, बबलू भुईयां श्रवण कुमार आदि का चुनाव किया गया, जो रामनवमी के त्योहार सम्पन्न करवाने मे अहम भूमिका निभायेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की रामनवमी के जुलूस के दौरान जुलूस के भीतर कैसे शांति व्यवस्था कायम रखी जायेगी वही बीते वर्ष के आमद और खर्च का भी लेखा-जोखा नये कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Related posts

बेरमो कोयलांचल में उमस भरे प्रचंड गर्मी से लोगो का जीना हुआ मुहाल

News Desk

रांची : झारखण्ड पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को मिली जेड प्लस सुरक्षा, भाजपा में होंगे शामिल, 28 को देंगे हेमंत कैबिनेट से इस्तीफा

News Desk

अधिवक्ता से चोरों ने छीना मोबाइल व 6 हजार नगद

Manisha Kumari

Leave a Comment