News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, राँची उत्कर्ष कुमार द्वारा 63-राँची विधानसभा क्षेत्र के कुल 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राँची : आज अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, राँची उत्कर्ष कुमार द्वारा 63-राँची विधानसभा क्षेत्र के कुल 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें विगत लोक सभा आम निर्वाचन- 2019 में 50% से कम मतदान हुआ था। भ्रमण के क्रम में संबंधित BLO, BLO पर्यवेक्षक एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे।

बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के सदस्यों तथा Volunteers की उपस्थिति में BLO एवं पर्यवेक्षकों को अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, राँची उत्कर्ष कुमार द्वारा निदेश दिया गया कि गहन सर्वेक्षण कर छूटे योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में 25.04.24 के पूर्व अनिवार्य रूप से दर्ज करें एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सतत अभियान जारी रखें।

भ्रमण के क्रम में मतदान केन्द्रों में उपलब्ध AMF की सुविधाओं का भी अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, राँची उत्कर्ष कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। जिस मतदान केंद्र में किसी तरह की कमी पाई गई उसे सुधार करने हेतु एईआरओ को निर्देश दिया गया। BLO एवं BLO पर्यवेक्षक को निदेश दिया गया कि नगर निगम के कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करें।

Related posts

बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

News Desk

शहर के रेलवे स्टेशन के पास से लापता हुए बच्चे की खोजबीन के लिए पिता लगा रहा चक्कर

Manisha Kumari

सीसीएल के एडीओसीएम ढोरी कार्यालय में यूनियन नेताओं ने जमकर किया हंगामा

News Desk

Leave a Comment