News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

होम बेस्ड एजुकेशन किट प्राप्त कर खिल उठे दिव्यांग बच्चों के चेहरे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

विकासखंड महुआ के कंपोजिट विद्यालय हैबतमऊ में गंभीर एवं अति गंभीर विज्ञान बच्चों को होम बेस्ड एजुकेशन प्रदान करने के लिए होम बेस्ड एजुकेशन किट प्रदान करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन समेकित शिक्षा की तरफ से अभय प्रकाश श्रीवास्तव विशेष शिक्षक विकासखंड अमावां के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापक कल्पना तिवारी रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षिकों सन्ध्या शुक्ला दीप्ति श्रीवास्तव  इंद्रा बहादुर  शकुंतला ऋचा वर्मा ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में विषय शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि देश के प्रत्येक प्रकार के बच्चे चाहे वो किसी भी प्रकार के दिव्यांगता से ग्रसित हों उनको उनके  निकट के विद्यालय में शिक्षा देने का प्राविधान है। यदि बच्चा गम्भीर रूप से दिव्यांग है तो उनको होम बेस्ड एजुकेशन हेतु  निःशुल्क होम बेस्ड एडुकेशन किट प्रदान की जा रही है। जिससे उनका भी कौशल विकास हो और समाज में उनको स्वीकार्यता प्राप्त हो सके।

   
अस्थि दिव्यांग बालक रमाकांत ने मेरा मुल्क मेरा देश गीत प्रस्तुत किया तथा दृष्टि  दिव्यांग बालक शबाब अली  वतन ए वतन हमको तेरी कसम गीत गाकर कि उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया बच्चों ने अपनी स्थिति देखकर के समाज को दिव्यांगों के प्रति सार्थक सोंच रखने का संदेश दिया।
  
दिव्यांग बच्चों अंकित , सौरव व विशाल को उक्त किट प्रदान की गई।

दिव्यांग बच्चों के अभिभावक अमृत लाल जनकदुलारी धनराजा सुनीता निर्मला उर्मिला विमला आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मध्यांचल में छंटनी से गुस्साए विद्युत संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों ने बदायूं में किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Manisha Kumari

रांची : राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी की केंद्रीय कमिटी की बैठक में विस चुनाव को लेकर लिया गया अहम निर्णय

News Desk

जरांगडीह कोलियरी तथा कथारा वाशरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी अभियान चलाया गया

News Desk

Leave a Comment