रायबरेली में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कर रोड पर खड़ी गाड़ियों में टक्कर मारते हुए एक दुकान में जा घुसी। जिसमें से दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से वह पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना दिनांक 6 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरस चौराहे पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने एक तेज रफ्तार कर ने रोड पर खड़े गाड़ियों में टक्कर मारते हुए एक दुकान में जा घुसी। जिसमें दुकानदार समेत दो लोग घायल हो गए। जिनको पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचे मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कार्य करने वाले कर चालक को कर के समेत पकड़ लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय निवासी मोहम्मद जुबेर ने बताया कि इस घटना में पांच मोटरसाइकिल एककार ,एक ठेला,व दो लोग घायल है। जिनका इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
previous post