बोकारो थर्मल स्थित कॉर्मेंल स्कूल मैदान में एक दिवसीय सीआईएससीई जोनल अंडर-19 फुटबॉल टुनॉमेंट का आयोजन किया गया। टुनॉमेंट का उदघाटन बतौर अतिथि फादर डोमिनिक जेवियर, झारखंड महिला टीम के कोच तपन घोष व कॉर्मेंल स्कूल की प्रिंसिपल एम मलर एसी ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर व किक मार किए। इस टुनॉमेंट में धनबाद की डी-नोबिली सीएमआरआई, झारखंड डी-नोबिली स्कूल डिगवाडीह सीएफआरआई, डी-नोबिली स्कूल कोराडीह, संत जेवियर स्कूल बोकारो व कॉर्मेंल स्कूल बोकारो थर्मल की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें कॉर्मेंल स्कूल बोकारो थर्मल व धनबाद की डी-नोबिली सीएमआरआई की टीम के खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए फाइनल में पहुंची। फाइनल में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रर्दशन किया। लेकिन मध्यांतर तक दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा। इसके बाद अंतिम समय में कॉर्मेंल स्कूल टीम के कप्तान ऋतुराज विधार्थी ने हाफ ग्राउंड से ही गोल दागकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाया। इसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विजेता टीम कॉर्मेंल स्कूल और उप विजेता टीम डी-नोबिली सीएमआरआई को विशिष्ट अतिथि जॉर्ज लकड़ा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि फादर डोमिनिक जेवियर ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी खिलाडियों का कैरियर उज्जवल है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी उतना ही जरूरी है। यहां पर मुख्य रूप से कोच तारिक हसन, पीटी टीचर जानेश्वर प्रसाद, शिक्षिका नीलम कुल्लू, प्रतिमा ठाकुर, मेरी खलखो, सोमा बासू, अर्जून बर्णवाल, श्रेयरलीन, नीशा, सायोनी, असरीटा सहित कई लोग उपस्थित थे।