News Nation Bharat
झारखंडराज्य

असंतुलित हो कर अधिवक्ता व उनका लिपिक गिरकर घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

तेनुघाट के अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा और उनके लिपिक खुशी बाबू दोपहर को तेनुघाट से घर जाने के दौरान स्कूटी से गिरकर घायल हो गया । मालूम हो कि तेनुघाट से कोर्ट के बाद जो स्कूटी से जा रहे थे जब वे तेनुघाट सिविर संख्या तीन के पास पहुंचे तभी उनके स्कूटी के सामने अचानक एक बछड़ा आ गया, जिससे असंतुलित होकर वह गिर गए । जिससे श्री सिन्हा को सर में और चेहरे पर चोट लगी, खुशी बाबू को भी चोट लगी । जानकारी मिलने के बाद ही तुरंत अधिवक्तागण पहुंचे और उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट ले जाकर इलाज कराया गया । जहां डॉक्टर शंभू कुमार के द्वारा उनका इलाज किया गया । उसके उन्हें घर भेज दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, सत्यनारायण दे, नंद किशोर प्रसाद, महादेव राम, डीएन तिवारी, संत कुमार महतो, वकील महतो, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, वैद्यनाथ शर्मा, सुभाष कटरियार, पंकज झा, प्रशांत पाल, आंनद श्रीवास्तव, राज कुमार यादव, अनिल कुमार, मिथलेश कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार राजू, चंद्र शेखर प्रसाद, बलदेव यादव, प्रमोद सिंह, प्रदीप चौधरी, सिमोन कुमार, योगेश नंदन प्रसाद, राकेश कुमार, छोटू कुमार सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना ।

Related posts

ट्रांसफार्मर के निकट चर रहे बैल की बिजली करंट के चपेट में आने से मौत, मुआवजे की मांग

News Desk

बामनबाद में शुरू हुआ 24 प्रहर श्री श्री हरिनाम संकीर्तन

Manisha Kumari

ग्रामीण कार्य विभाग :16 सहायक अभियंता का तबादला

News Desk

Leave a Comment