रायबरेली : शिक्षा के अग्रणी संस्थान और चर्चित महाविद्यालय के छात्रों का परचम पूरे प्रदेश में लहरा रहा है।इस महाविद्यालय के पढ़े छात्र पूरे भारत में अपनी सुविधा दे रहे हैं और बुलंदियों तक जा रहे हैं। इसी को लेकर दिनांक 10.04.2024 को जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र स्थित पंचशील महाविद्यालय, इटौरा बुजुर्ग, रायबरेली के बी.एससी.(कृषि) अष्ठम सेमेस्टर के छात्रों का ग्रुप, RAWE कार्यक्रम के अन्तर्गत शैक्षिक भ्रमण हेतु केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ (CISH) गया। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ में वैज्ञानिकों द्वारा फलों की अनेक प्रजातियों के बारे में तथा उनसे बनने वाले उत्पादों के प्रसंस्करण के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने इस तरह के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रमों को कृषि शिक्षा के लिए उपयोगी बताते हुए अनिवार्य अंग बताया। शैक्षिक भ्रमण में छात्रों के साथ प्रेम शंकर, रविकांत, अशोक कुमार आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।