रायबरेली में ईद उल फितर को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हजारों मुस्लिम भाइयों द्वारा पढ़ी गई हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर नमाजियों से उनका हाल-चाल पूछ और ईद की बधाई दी उसके बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। आपको बता दे कि आज दिनांक 11 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को समय करीब सुब गुरुवार को समय करीब 9:00 रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के डबल फाटक के पास स्थित ईदगाह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज पड़ी और समाज के बाद सभी ने बाहर निकाल कर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। इस ईद की नमाज को लेकर मौके पर जिला प्रशासन व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। ड्रोन कैमरे के माध्यम से ईदगाह के चारों तरफ निगरानी की गई। यही नहीं सैकड़ो हिंदू समाज के लोगों ने भी ईदगाह के बाहर पहुंच कर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उनको ईद की बधाई दी है। आपसी भाईचारे के इस त्यौहार में सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी है। लेकिन पहली ऐसी बार हुआ है कि किसी बीजेपी के नेता ने ईदगाह पर पहुंचकर किसी मुस्लिम भाई को ईद की बधाई दी हो जैसा कि लोकसभा चुनाव भी नजदीक है। लेकिन अभी तक कोई भी प्रत्याशी मैदान में दिखाई नहीं दे रहा है।