News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राँची समर्पण शाखा द्वारा जीव मित्रता दिवस पर पक्षियों के लिए  जल पीने के पात्र की बेवस्था

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राँची : मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा  ने जीव मित्रता दिवस पर भीषण गर्मी में  बेज़ुबान और असहाय पक्षियों के लिये जल पीने के पात्र की बेवस्था की । यह कार्यक्रम 9 अप्रैल को  अर्जुन मेंसन अपार्टमेंट सचिव शुभा अग्रवाल के घर अपर बाज़ार में किया गया। जीव दया प्रभारी आशा संथोलिया एवं संयोजिका डोली बंसल ने कहा , बढ़ती गर्मी को देखते हुए उन्होंने यह बेवस्था की है, उन्होंने कहा जल है तो जीवन है, बिना पानी  के कितने पक्षी दम तोड़ देते है , इसलिए गर्मी आते ही संस्था पक्षियों के लिए जल की बेवस्था करती है। शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने शाखा सदस्यों को जल पात्र दिया और सभी से अपने अपने छत पर पक्षियों के लिए जल रखने का आग्रह किया ।
                    
कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव सुभा अग्रवाल, जीव दया प्रभारी आशा संथोलिया, संयोजिका डोली बंसल, कविता सोमानी, पुजा अग्रवाल, दीपिका मोतिका, रितु पोद्गार, सोनल अग्रवाल, चंद्रकला, उपस्थित थी। ये जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी ।

Related posts

फाइलेरिया उन्मूलन के मद्देनजर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलास्तरीय स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक संपन्न

Manisha Kumari

बेरमो अनुमंडल पुलिस मुख्यालय में मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

News Desk

कोलार में निकला कांग्रेस प्रत्याशी का रोड शो

Manisha Kumari

Leave a Comment