News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पुल निर्माण में लगी जेसीबी के चालक को नक्‍सलियों ने पीटा, इलाके में दहशत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया : नक्सलियों ने एक फिर बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश की है। थाना की बड़की सीधावारा पंचायत में पुल निर्माण में लगी जेसीबी के चालक की पिटाई सब जोनल कमांडर वीरसेन के दस्ते के हथियारबंद सदस्‍यों ने कर दी। घटना 11 अप्रैल की रात की है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली निर्माण कार्य करा रहे सुपरवाइजर अनिल यादव को ढूंढ रहे थे। जेसीबी चालक से जब नंबर मांगा गया, तब उसने नंबर नहीं होने की बात कही। इसके बाद नक्‍सलियों ने हथियार के कुंडे से उसकी पिटाई की। घटना के बाद इलाके में दहशत है। पुलिस ने मारपीट की घटना की पुष्टि की है। मामले की जांच में जुट गई है। मामला लेवी वसूली से संबंधित हो सकता है। निर्माण कार्यस्थल में मौजूद लोगों की माने तो सभी नक्सली वर्दी में और हथियार से लैस थे। घटना स्‍थल पर उनकी संख्या 5 से 6 थी। दूर में भी नक्सलियों की होने की बात कही गई।
बताते चलें कि चतरोचटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सीधावारा पंचायत के खखंडो गांव के समीप मोतियानाला पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। गुरुवार की रात लगभग 9 बजे नक्सलियों का जत्था हथियारों से लैस होकर निर्माण स्‍थल पर पहुंचा। काम करा रहे मुंशी को ढूंढने लगा। उस समय मुंशी वहां मौजूद नहीं था।कार्यस्थल पर जेसीबी का चालक था। नक्सलियों ने चालक को मुंशी से बात कराने को कहा। चालक के मुंशी का नंबर नहीं होने की बात कहने पर उसके साथ मारपीट की। नक्सली धमकी देकर चले गए।

Related posts

हाय-हाय रे गर्मी! उफ यह गर्मी!से राहत हेतु तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता

News Desk

झामुमो के वरीय नेता इस्लाम के नेतृत्व में महागठबंधन प्रत्याशी ने खेतको पंचायत मे किया चुनावी दौरा

Manisha Kumari

डैफोडिल्स एकाडेमी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment