News Nation Bharat
झारखंडराज्य

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के मौके पर होसिर पश्चिमी पंचायत के मियाबांध में रविदास समाज के द्वारा बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर हर्षोल्लास साथ मनाया। इस दौरान में सभी लोग बाबा साहेब बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वही शिक्षा के प्रचार प्रसार केलिए बाबा साहेब भीमराव के योगदान की चर्चा करते हुए सभी ने अंबेडकर को युगपुरुष बताया। ततपश्चात समाज के लोगो ने गाजे बाजे के साथ मियाबाध से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती में निकले जुलूस ने मियाबांध, बगीयाटोला देवीपुर शब्दिटांड़, गोरियाटोला भाया होसिर- साड़म बाजार का भ्रमण करते हुए गोमिया बैंक मोड़ में अंबेडकर समिति गोमिया द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रम में भाग लिए एवं सभी ने बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। जुलूस का नेतृत्व होसिर पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य महेश रविदास व मुखिया प्रतिनिधि महावीर रविदास, भीम युवा एकता समिति अध्यक्ष मुकेश रविदास, संस्थापक सचिन कुमार, उपा. प्रेम शंकर रविदास, सचिव हेमंत रविदास एवं सहयोगियों द्वारा किया गया। जुलूस में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष एवं युवा उपस्थित थे। प्रखण्ड के ललपनिया रामगढ़ रोड में टीटीपीएस अभियंता जागा राम, राजेन्द्र रविदास, सहयोगी अनुयायियों के नेतृत्व में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

आदर्श युवा सोसाइटी बोकारो ने भीमराव अंबेडकर जयंती संस्था अध्यक्ष रेणु कुमारी, अरविंद कुमार पासवान के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने बाबासाहेब के आदर्श व मार्ग दर्शनपर चलने का संकल्प लिया। इसके पूर्व संस्था के द्वारा रैली निकाली गई, साथ ही खेल प्रतियोगिता आयोजित कीगई।जिसमें कई महिलाओं की एवं बच्चे शामिल हुए। वही महुआटांड़, जगेश्वर, पचमो, धवैया, बड़कीपुनु, टिकाहारा साड़म हरिजन टोला, चतरोचट्टी तिलैया आदि क्षेत्र में ग्रामीणों व युवाओं द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती हर्षोल्लास मनाई गई। विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल वक्ताओं ने कहा की संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने लक्ष्य बनाकर देश ही नही बल्की विदेशो मेंभी अपने देशका परचम लहराया। अपने जीवनकाल से शिक्षा व समाजिक क्षेत्रमें सभी जाति धर्म के लोगो को अपने हक और अधिकार प्राप्त करने के लिए संकल्पित होकर जुझारू बनने का राह डॉ. अंबेडकर साहेब की देंन है, उनके तीन मूलमंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के मार्ग पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम में जिप सदस्य डॉ. सुरेंद्र राज, गंदोरी राम, चन्दन पासवान, रामकिशुन रविदास, गोमिया अंबेडकर समिति संस्थापक अध्यक्ष छोटन राम, सचिव अंनत दास, मानिकचंद रविदास, शिक्षक रेवतलाल रविदास, नारायण रविदास, रोहित लाल रविदास, सहदेव रविदास, रामदेव रविदास, पप्पू रविदास, कपिलदेव रविदास, परमेश्वर रविदास, दीपक रविदास, गणेश रविदास, राज कुमार रविदास, अनिल रविदास, हीरालाल रविदास, विजय रविदास, रवि कुमार दास, जयकरण दास, सुभाष, सिकेन्द्र रविदास, शिवा रविदास, कन्हाई रविदास, मास्टर संतोष रविदास, जितेंद्र बौद्ध, चमन, रोहित रविदास, कौशल रविदास, मनोज रविदास, अशोक रविदास सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Related posts

झारखंड के मुख्यमंत्री का हमशक्ल, सीएम बोले- ‘एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात’

News Desk

मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

PRIYA SINGH

बलिदान और त्याग को प्रेरित करने वाला बकरीद : इफ़्तेख़ार

News Desk

Leave a Comment