रविवार को कथारा चार नंबर अंबेडकर पार्क में अंबेडकर बुद्ध सोसायटी ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में विश्व रतन परम पूज्य बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती समारोह मनाया गया, चुकी बाबा साहब की मूर्ति खंडित है। इसलिए बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटन राम ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ त्रिशरण एवं पंचशील के साथ किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजू रविदास ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि लड़कियों को शिक्षित होकर आगे बढ़ना चाहिए और लड़कियां शिक्षित होकर दो परिवारों को शिक्षित करती है। इस अवसर पर गोमिया से आए बुद्धपाल बौद्ध ने भी सभा को संबोधित किया और लोगों को शिक्षित होने पर बल दिया। सभा को संबोधित करते हुए चिन्ना लाल तुरी ने बाबा साहब को ऐतिहासिक पुरुष बताया और बाबा साहब के विचारों पर गाना गाकर सभी का मन मोहा लिया। इस अवसर पर कथारा पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने भी सभा को संबोधित करते हुए समाज को बाबा साहब के तीन मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो पर बोली। इस जयंती समारोह में सदन राम, पंकज कुमार, प्यारेलाल बौद्ध , हरिशंकर, मोहन कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, छोटू, भीम कुमार, रामनरेश, छेदी राम, सागर कुमार, बादल कुमार, मंजू बौद्ध, प्रिया शांति बौद्ध आदि सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन रविंद्र बौद्ध ने किया।