रायबरेली में इन दोनों गेहूं कटाई के दौरान लगातार हादसे हो रहे हैं। इसी बीच एक युवक का थ्रेसर में हाथ फंसने से हाथ कट गया। जिसको गंभीर हालत में रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। आपको बता दे कि दिनांक 16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर रोशन पटेल ने बताया कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के महा खेड़ा गांव से गेहूं कटाई के दौरान थ्रेसर में हाथ फंसने से एक युवक का हाथ कट गया है, जिसकी हालत गंभीर है। घायल राहुल पुत्र प्रेम शंकर उम्र 21 वर्ष खेत में फिर से गेहूं काट रहा था। तभी उसका हाथ थ्रेसर में फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको पहले परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि युवक को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, हालत गंभीर बनी हुई है।