घरवाटांड़ पंचायत में रामनवमी को लेकर पूरे जोर शोर में तैयारी चल रही है। इसे लेकर पूरे मैदान की सफाई अभियान चलाई जा रही है। बताते चले की रामनवमी के अवसर पर आनेवाली अखाड़े एवं झांकी यहां आकर मिलती है और फिर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। जिसमें अखाड़े खेलने वाले लोग और झांकी में अनेक प्रकार के झांकियां नजर आती है । इस बारे में बताया गया कि यहां पर घरवा टांड़, चापी, छप्परगढ़ा, बालूडीह से पांच अखाड़े का मिलन होता है । जिसमें एक से एक बढ़कर उस्ताद अखाड़े में अपने अपने दम दिखाते हैं । जिसे देखकर देखने वाले लोग काफी अचंभित नजर आते हैं। वही रामनवमी के दिन यहां पर मेला भी लगता है। जिसमें बच्चों भी काफी खुशी पूर्वक यहां मेला में नजर आते हैं। जहां दुकानों में और झूलों में पूरा आनंद उठाते नजर आते हैं। सफाई अभियान के समय चंद्रिका यादव, मंटू यादव, जितेंद्र यादव, महेश्वर यादव, मानिक यादव, रामचंद्र यादव, पप्पू यादव, नेमचंद यादव, शेखर यादव, रुपेश यादव, वीरेंद्र यादव, धीरज यादव(सीआईएसफ), संजय यादव, सुरेश यादव सहित कई लोग नजर आए।