रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी से मानक के विपरीत प्राइवेट हॉस्पिटल फल फूल रहे हैं। यहां प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी के चलते आए दिन लोगों की मौत के मामले सामने आ रहा है। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत होने से नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल स्टाफ तथा संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जच्चा बच्चा की मौत से पति भी अपने होश खो बैठा है। घटना आज दिनांक 3 में 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित महावीर हॉस्पिटल में बहादुरपुर थाना जायस जनपद अमेठी के रहने वाली सन्नो मौर्य पत्नी राम केवल मौर्य को प्रसव पीड़ा होने पर निजी महावीर अस्पताल में एक अस्पताल के ही दलाल के माध्यम से भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई। घटना से पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। वहीं पत्नी वह बच्चे की मौत के बाद पति भी बेहोश होकर गिर गया घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों में मनसा देवी ने बताया कि गलत ऑपरेशन के चलते जच्चा बच्चा की मौत हुई है।

जिसको लेकर कोतवाली नगर में शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। पीड़ित परिवार ने बताया है कि उनसे भारती करने से पहले ही ₹20000 जमा कर लिए गए थे। परिजनों का कहना जब तक अस्पताल स्टाफ व संचालक पर कार्यवाही नहीं होती है तब तक वह डेड बॉडी नहीं ले जाएंगे। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को दे दी गई है और कार्यवाही की मांग की गई है।