News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

गिरिडीह लोकसभा का एक निर्दलीय प्रत्याशी खुद को किया चुनावी रण से बाहर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पेटरवार प्रखंड के खेतको गांव निवासी सह पत्रकार मो इश्तियाक अहमद ने शनिवार देर शाम एक प्रेस रिलीज जारी कर मिडिया को यह जानकारी दी कि अब वे इस चुनाव में प्रत्याशी होने के दावे से खुद को अलग कर रहे है। यानी अब वे ना तो नामांकन करेगे और ना ही चुनावी रण में नजर आयेगे। इसके पिछे के जो कारण उन्होंने मिडिया को बताया उसके अनुसार खराब स्वास्थ्य और समर्थकों का विश्वास धात बताया है। उन्होंने आगे कहा कि फिर से वे अपने पुरे पेशा मे लौटने का मन बना लिया है। उनके अनुसार उन्होंने चुनाव लड़ने का इस लिए निर्णय लिया था कि उनसे एक विशेष समुदाय की उपेक्षा देखी नही गई। उन्होंने अपने तमाम समर्थकों, विभिन्न राजनीतिक दलों तथा समाजसेवी संस्थाओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्ही के दम पर वे चुनाव लड़ने का मन बनाया था और 6 मई को नामांकन की तिथि की घोषणा भी की थी मगर स्वास्थ्य साथ नही देने कारण वे खुद को इस चुनावी रण से हटा लिया है। उन्होंने साथ कहा कि पहले भी वे पत्रकार के रुप में समाज की सेवा किया करते थे और आगे भी वे क्षेत्र के गरीब गुरबो, जरुरतमंदों, मजबूरो, मजलूमो, दबे कुचलो की मदद और सेवा मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से चुनावी मैदान से हटने लिए क्षमा भी मांगा है। यानी अब गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी कम हो गए।

Related posts

पूर्वी टुंडी प्रखंड अंर्तगत घोसालडीह में आजसू प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई बैठक

Manisha Kumari

अंगवाली में आयोजित रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ व यज्ञ में धूमधाम से मनाया गया राम सीता विवाह

Manisha Kumari

अगस्त क्रांति दिवस को याद करते हुए शहिदो को दी गई श्रद्धांजलि

News Desk

Leave a Comment