उचक्कों ने ठेकेदार के बाईक की डिक्की से उड़ायें 35 हजार नगदी

गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार में सरेआम भरे बाजार में एक ठेकेदार की मोटर बाइक की डिक्की से उचक्कों ने नगदी 35 हजार लेकर फरार हो गए। इसे लेकर ठेकेदार द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड के गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी ठेकेदार भास्कर सिंह द्वारा 8 मई को बोकारो कोलियरी भारतीय स्टेट बैंक शाखा से ₹40 हजार की निकासी किया गया। इसके बाद ठेकेदार श्री सिंह खासमहल परियोजना गए, जहां उन्होंने उक्त राशि से 5 हजार निकालकर शेष राशि अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक-JHO9U/ 7270 में रखकर वहां से जरिडीह बाजार आवश्यक काम से गए। उन्होंने बाइक को जरिडीह बाजार स्थित पीएनबी बैंक शाखा के समीप खड़ी कर बैंक में गए।लौटकर देखा तो डिक्की खुला हुआ और लाॅक टुटा हुआ था। यह देख उनके होश उड़ गये, जब उन्होंने हो हल्ला किया तो वहां लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई, मगर किसी ने भी घटना के बारे में पुलिस को कुछ भी नहीं बता सका। कुल मिलाकर बेरमो कोयलांचल में फिर एक बार उच्चको की धमक हो चुकी है।

Other Latest News

Leave a Comment