News Nation Bharat
झारखंडराज्य

चलकरी से मो कासिम व उनकी अहलिया सुफेदा खातून हज के लिए रवाना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी से सउदी अरब यानी मक्का शरीफ की जियारत व हज के लिए मो कासिम व उनकी अहलिया सुफेदा खातून अपने गांव और वतन से हज के लिये रवाना होने के क्रम में उन्हें रुखसत करने के लिये परिजनों के अलावे सैकड़ो की संख्या में गांव वासी उपस्थित थे। सभी उपस्थित लोगो ने गांव, क्षेत्र, प्रदेश व देश मे अमनो अमान कायम रहे इसके लिए खास दुआ करने की दरख्वास्त दोनो हज यात्रियों से की तथा माला पहना हाथ मिला व गले मिलकर उनकी विदाई की। मौके पर दोनों हज पर जाने वाले ने कहा की सऊदी अरब शहर ए मक्का में पहुंचकर वे हज के सारे अरकान को अदा करेंगे। खनाए काबा को तवाफ करेगे। सफा मरवा के दोनों पहाड़ियों के बीच सात मर्तबा दौड़ लगाएंगे। मीणा जाकर शैतान को पत्थर मारने का भी रस्म अदा करेगे और कुर्बानी के दिन अल्लाह के राह पर अपनी तरफ से कुर्बानी भी पेश करेगे। उसके बाद अपने बच्चे अपने औलाद की तरफ से पूरे परिवार को उमरा करते हुए मुल्क की सलामती की दुआ भी करेंगे। उन्हे विदा करते हुए गांव के मो कलीम, मो निजाम, अकबर अली अब्दुल कादिर,अब्दुल इब्राहिम, मो समीम, मो मुख्तार, मो इरफान के साथ साथ उनके परिवार के सभी के आंखों में नम थी। सभी अपनो से जुदा होने के समय यही कहते रहे मदीने वालों से मेरा सलाम कहना लब्बैक अल्ला हुम्मा लबबैक।

Related posts

जेबीकेएसएस बौआ कला उत्तर पंचायत व बूथ कमिटी का विस्तार

Manisha Kumari

कथारा जीएम डीके गुप्ता का स्थानांतरण, संजय कुमार बने महाप्रबंधक

News Desk

विद्युत मंडल झोन (ओ पी एच) इस्ट के कर्मचारी दे रहे हैं विद्युत चोरी करने वालों का साथ

Manisha Kumari

Leave a Comment