News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई। इसमें कक्षा नवम एवं दशम के बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया। गोष्ठी का प्रारंभ सम्मानित मंचासीन अधिकारियों में धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडे, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे एवं अभिभावक बंधु नें दीप जलाकर किया। मौजूद अभिभावकों में से मौसमी सिंह ने अभिभावकों का प्रतिनिधित्व किया। अभिभावक गोष्ठी की भूमिका प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह ने रखी। इसके बाद अभिभावकों की ओर से शैक्षिक विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। प्राचार्य रण सुमन सिंह ने विद्या भारती के मूलभूत सिद्धांतों को बताते हुए भैया बहनों के लिए आए सुझाव पर अपना विचार दिया। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आप समय निकालकर आए हैं। इस सत्र में इस व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे। बहनों के लिए आगामी सत्र में आकर्षक सामग्री उपलब्ध कराएंगे। आगामी बोर्ड परीक्षा में कैसे उच्चतम प्राप्त करें इस पर चर्चा की गई। अध्यक्षीय आशीर्वचन देते देते हुए विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे ने कहा कि शिशु विकास ही विद्यालय का विकास है। यही हमारा प्रथम लक्ष्य है। धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडे ने बहनों के सर्वांगिक विकास पर प्रकाश डाला।आखिर में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया।

Related posts

वीरगंज बाजार निवासी महिला व उसके दो बेटों के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के मामले में एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

ढ़ोरी रिजनल अस्पताल कॉलोनी युवा संघ कार्यकरणी समिति का गठन

News Desk

BSA ऑफिश के सामने आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका संगठन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

News Desk

Leave a Comment