News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

वीआईपी बाबू की बिटिया ने प्राप्त किया 94.2 प्रतिशत अंक

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोरखपुर : संस्कृत पब्लिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की छात्रा कृतिका मिश्रा 94.2% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। माता मनोरमा मिश्र शिक्षिका उदय पब्लिक स्कूल गोरखपुर पिता आनंद मिश्र जिला प्रशासन गोरखपुर वीआईपी बाबू कि सुपुत्री संस्कृत पब्लिक स्कूल रानी डीहा दिव्य नगर गोरखपुर में 12वीं की छात्रा का आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। कृतिका ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रौशन करते हुए बताया कि आगे सिविल सर्विस की तैयारी कर देश सेवा करना चाहती हूं। कृतिका हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में भी 90% से अधिक अंक प्राप्त की थी। इंटरमीडिएट में 94.2% अंक प्राप्त करने का श्रेय अपने माता-पिता को देती है पिता आनंद मिश्रा ने बताया कि हमारी बिटिया जिस भी तरह की पढ़ाई की तैयारी करेगी वह कराएंगे जिससे हमारा नाम ऊंचा हमारी बिटिया कर सके।

Related posts

जारंगडीह मुख्य मार्ग पर हाइवा नाले में घुसा, पीओ कार्यालय का दिवार भी तोड़ा

News Desk

जरांगडीह कोलियरी तथा कथारा वाशरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी अभियान चलाया गया

News Desk

गेस्ट हाउस जाने वाली सड़क हुई खराब, जल्द ठीक नहीं कराया तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना

News Desk

Leave a Comment