News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ढ़ोरी खास मे सैलरी में विसंगति को लेकर कामगारों ने प्रबंधन से की वार्ता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल ढोरी क्षेत्र के ढ़ोरी खास परियोजना में सैलरी भुगतान में गड़बड़ी के विरोध में टैड यूनियन और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकला। सीसीएल 4,5, 6, 7 और 8 इंकालीन कामगारों ने वेतन में विसंगति का विरोध किया। इसका नेतृत्व कर रहे सीसीएल सीकेएस के सचिव हीरालाल रविदास और राकोमसं के क्षेत्रीय सचिव मंगरा उरांव ने कहा कि सैफ द्वारा सैलरी बनाने में भारी अनियमित बरती जा रही है। पदौन्नति, मैन- पावर बजट, पे- प्रॉटेक्शन, ऑफिस स्टेशनरी, फर्निचर एवं साफ-सफाई, शौचालय, मशीनों की रख-रखाव रौग -डिगनेशन, रूफ- बोल्टींग आदि मार्गो पर चर्चा की गई। प्रबंधन से मांग की है कि इन अनियमिताओं को दूर करने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जाए। कहा कि कोल इंडिया कामगारों को सुविधाविहीन बनाने पर तुली हुई है। सैलरी में विसंगतियों को सीसीएल प्रबंधन द्वारा 15 दिन के अंदर सुधार कर भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है। मांगों पर विचार नहीं किया गया तो शीघ्र यूनियन के द्वारा एक मांग पत्र सोपा जाएगा। इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से मैनेजर मृत्युंजय कुमार सहित हीरालाल रविदास, मंगरा उरांव, प्रमोद कुमार गौतम, विश्वनाथ रजवार; मनोज ठाकुर, भादो बाउरी, सत्येंद्र नोनिया, पंकज कुमार मंडल, नवीन कुमार साहा, बासुदेव मल्लाह, जगदीश सिंह, अनूप वर्णवाल, सेवा महतो, विनोद मांझी, लखन मिश्रा, अरविंद शर्मा, संजीव राय, उत्तम नायक, अर्जुन दिगार, देवाशीष चक्रवती, घीरज दिगार, कमलेश कुमार आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

परिषद अध्यक्ष ने राजस्व अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Manisha Kumari

मुखिया पार्वती देवी ने किया भोलाडीह में पीसीसी पथ का शिलान्यास

Manisha Kumari

Health Point Hospital द्वारा खेलगांव बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम में हेल्थ प्वाइंट प्रीमियर लीग का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment