News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डीवीसी, बीटीपीएस प्रबंधन द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल में गुरुवार को दामोदर घाटी निगम बोकारो ताप विद्युत केन्द्र की ओर से भारत सरकार, उर्जा मंत्रालय के निर्देशानुसार मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर आज सुबह नये प्रशासनिक भवन के पास से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में बोताविके के वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, वरीय महाप्रबंधक (एफजीडी) एस एन प्रसाद, उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) बी जी होलकर, सहा. प्रबंधक (मा.सं.) एस. ए. अशरफ, रवि सिन्हा, शाहिद इकराम, भैरव महतो, एस के ओझा, राजेश सिंह, अनिल कुमार, राजदेव सिंह, राज कुमार, सूरज तिवारी, शिक्षकगण एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रा उपस्थित रहें। प्रभात फेरी पोस्ट ऑफिस रोड, डीवीसी अस्पताल, मार्केट, झारखंड चॉक, बैंक ऑफ इंडिया होते हुए बोकारो क्लब में आकर समाप्त हुआ। प्रभात फेरी के समापन पर उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) ने बताया कि यह प्रभात फेरी बोकारो थर्मल वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु किया गया हैं। कार्यक्रम के अंत में वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

Related posts

छात्रा जिज्ञासा मिश्रा की कलम से छलका स्त्रियों के प्रति दर्द, स्त्री आश्रित या आश्रयदात्री

Manisha Kumari

गाजियाबाद में जीडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोज़र

PRIYA SINGH

योगी सरकार ले आई गीडा में बहार, बढ़े उद्योग तो आया रोजगार

News Desk

Leave a Comment