News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

बेरमो के जारंगडीह और कथारा मे सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

आज अहले सुबह से ही बेरमो अनुमंडल के लगभग सभी बूथो पर बीना किसी बाधा के वोटिंग का कार्य शुरू हुआ जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ता चला गया। खास कर बेरमो और कथारा क्षेत्र में लगभग सभी बूथो पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लंबी कतार देखी गई, जो दोपहर होते होते काफी कम हो गया। दोपहर के समय इस क्षेत्र के लगभग बूथो पर सन्नाटा पसरा रहा, मगर ढाई से तीन बजते बजते फिर एक बार बचे हुए वोटरों का बूथो पर आना शुरू हो गया। इस उमस भरी गर्मी के मद्देनजर जिला व प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक व्यवस्था वोटरों को लिये विशेष व्यवस्था की गई थी। जिसमे लगभग सभी बूथो के बाहर धुप से बचाव के इंतजाम, बूथो पर शितल पेयजल, मेडिकल, विलचेयर आदि की व्यवस्था के साथ साथ विधालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं और सहायिकाओ की भी तैनाती की गई थी। ताकि वोटरों को वोटिंग के दौरान किसी तरह की असुविधा ना हो।

सभी बूथो पर प्रयाप्त मात्रा में पुलिस व सुरक्षा बलों की भी तैनाती देखने को मिली। मौके पर संवाददाता ने अनेको वोटरों से भी बात की ताकि यह जाना जा सके कि इस बार वोटरों के मन और दिमाग में क्या चल रहा था और वे वोट किस मुद्दे को लेकर वोट कर रहे थे। मौके पर अधिकांश मतदाताओं ने अपने वोट देने का मुख्य मुद्दा बताया गरीबी, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई वही कुछ वोटरों ने मोदी के विकास व देश की सुरक्षा की बातो को समाने रखते हुए वोट देने की बाते कही।

Related posts

दो सप्ताह बाद भी विद्यालय में पेड़ काटने वालो पर नही हुई कार्रवाई

Manisha Kumari

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संस्कृत ज्ञान महा अभियान का हुआ शुभारंभ

News Desk

बाल बाड़ी के द्वारा पेटरवार प्रखंड कोह पंचायत में खोले गए बाल बाड़ी केंद्र

Manisha Kumari

Leave a Comment