News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दिवंगत श्रमिक नेता ईश्वरी प्रसाद सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय लोग ने श्रद्धासुमन के फूल अर्पित कर याद किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो कोयलांचल के प्रसिद्ध मजदूर नेता स्वर्गीय ईश्वरी प्रसाद सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि कथारा में श्रद्धा से मनाई गई। दिवंगत श्रमिक नेता के पुत्र अजय कुमार सिंह के कथारा चार नंबर स्थित आवासीय कार्यालय में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इसके पूर्व पुजारी पंडित गुप्तेश्वर पांडेय ने पूरे वैदिक रीति से पूजन कार्य कर दिव्य आत्मा के शांति का पाठ किया। श्रमिक नेता एवं स्वर्गीय सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह ने कहा पिता से मिली प्रेरणा सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करती है। पिता की सोच शिक्षा को बढ़ावा देकर सभ्य तथा मजबूत समाज का निर्माण करना जीवन पर्यन्त रहा। उन्होंने शिक्षा के लिए कई स्कूल के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। अपने पैतृक गांव से लेकर कथारा में भी शिक्षा को लेकर स्कूल का निर्माण एवं व्यवस्था में बड़ी भूमिका का निर्वाह करते रहे। पैतृक गांव पर अपनी निजी जमीन सरकार को दान में देकर स्कूल का निर्माण करवाया। जिस स्कूल का उद्घाटन एकत्रित बिहार के मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। पिता से मिली प्रेरणा अच्छे कार्यों के लिए आत्म बल को मजबूती प्रदान करता है। सदैव उनके मार्गदर्शन पर चलकर दबे-कुचले असहाय का आवाज बनना पसंद करता हूं। मुझे लगता है इसकी प्रेरणा कहीं ना कहीं मेरे पिता के आदर्श में से एक है। पिता तो आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी कीर्ति मेरे परिवार का सम्मान बढ़ाती है। जो मेरे परिवार के लिए गौरव की बात है। उसे कायम रखना हर हाल में हमारा प्रयास रहेगा। कहा कि पिता के स्नेह छाया में रहकर अल्पकाल में सीखा कि मजदूर संगठन के लिए सबसे बड़ा धरोहर श्रमिकों का संख्या बल होता है।

उससे हीं मजदूर प्रतिनिधियों को बल मिलता है। मजदूरों के सुख -दुख में सदैव शामिल रहना और इनके अधिकार के लिए सतत् प्रयास करना मजदूर नेता का परम धर्म होता है। विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि उनके पिता के निसंदेह कुशल मार्गदर्शक साबित हुए। पिताजी के निधन से घरवालों के साथ समाज को भी बड़ा नुकसान हुआ है। इस अवसर पर मुख्य रूप से परिजन पुत्र राम तपस्या सिंह, विजय कुमार सिंह, पौत्र स्वयं सिंह, पुत्रवधू ममता देवी, अर्चना सिंह, ममता सिंह, पौत्री शगुन सिंह सहित क्षेत्र के वेदव्यास चौबे, गुप्तेश्वर पांडेय, आशीष चक्रवर्ती, राजेश शर्मा, बीएन तिवारी, सीएस प्रसाद, प्रमोद यादव, हेमंत कुमार, कपिल यादव, सुबीर राय, सूर्यकांत त्रिपाठी, रवि सिंह, तपेश्वर चौहान, अरुण सिंह, रंजीत कुमार सिंह, महमूद अंसारी, नसीम अख्तर, हरिहर चौहान, झकास नोनिया, अर्जुन चौहान, देवाशीष आस, संतोष सिंह, सुजीत मिश्रा, महिला नेत्री सविता सिन्हा, अर्जुन करमाली, गंगा राम शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में पुत्र अजय कुमार सिंह, पुत्रवधू अर्चना सिंह ने डीएवी स्कूल कथारा की छात्रा दीपिका कुमारी साइंस संकाय में बोकारो जिला में टॉपर की सम्मान बढ़ाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

भूमिधरि जमीन पर मकान बना रहे व्यक्ति को विपक्षीयों ने काम रुकवा कर की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

बीजेपी विधायक ने 4 चार परिवारों को दिलाई CAA की नागरिकता

News Desk

पटवारी भर्ती को लेकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांगों को माने सरकार : जीतू पटवारी

Manisha Kumari

Leave a Comment