रास्ते के विवाद में दबंग असलहे के दम पर दे रहे जान से मारने की धमकी, एसपी से की शिकायत

रायबरेली जिले में बेखौफ दबंगो का बोलबाला देखने को मिल रहा है। यहां रास्ते के विवाद में दबंगों द्वारा महिला व उसके बेटे को असलहे के दम पर धमका रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। जिसको लेकर पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 28 मई 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज की रहने वाली फूलन कुमारी ने अपने बेटों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के बैरिहा के पुरवा के रहने वाले दबंगों द्वारा रास्ते के विवाद को लेकर आए दिन मारपीट करते हैं और असला के दम पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसको लेकर मामले की शिकायत भदोखर थाने व मिल एरिया थाने में की गई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है, न्याय की गुहार लगाने के लिए पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर मुकदमा दर्ज कर दबंगो पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Other Latest News

Leave a Comment