News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

अवैध मादक पदार्थ (एमडी ) की तस्करी प्रकरण में फरार आरोपी क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

इंदौर : शहर में अपराध नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी आदिल को पूर्व में गिरफ्तार कर थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

विवेचन के दौरान उक्त प्रकरण में फरार आरोपी शाहरुख उर्फ सैंडी की मुखबिर सूचना मिली की वह अपने घर किसी काम से आया है, मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार आरोपी के फिरदोस नगर इंदौर स्थिति घर की घेराबंदी करते फरार आरोपी अपने घर पर खड़ा दिखाई दिया, जिसे थाना क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर पकड़ा चेक किया गया, जिससे नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम (1) शाहरुख उर्फ बाला उर्फ सैंडी पिता अकरम शाह निवासी फिरदोश नगर आजाद नगर इंदौर का होना बताया । आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा की जा रही है। सवाल यह भी उठ रहा है आखिर अजाद नगर पुलिस क्या कर रही है। आरोपी का घर सात सौ मीटर की दुरी पे था, फिर भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई थी। अजाद नगर एक संवेदलसील क्षेत्र हो चुका है। मगर अजाद नगर पुलिस थाने पर सोती रहती है। अजाद नगर क्षेत्र ब्राऊन सुगर माफीयाओ से भर चुका है और पुलिस थाने पर बैठ व्हाट्सएप फेसबुक गुगल पे बैठ टाईम पास करती रहती है, महिने की एक तारिख का इंतिजार करती रहती है।

Related posts

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बिजली के खम्भों को तोड़ते हुए घर में घुसी, एक बच्चा चोटिल

News Desk

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का संध्या अर्द्ध दिया छठ व्रतियों ने

Manisha Kumari

बिरसा स्पोर्टिंग क्लब रघुनाथपुर के द्वारा फूटबॉल खेल मैच का हुआ फाइनल

Manisha Kumari

Leave a Comment