मांडर : पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ. परमेश्वर भगत ने विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी से मिले और चान्हो प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरातु के लिए न्यू ट्रांसफार्मर का मांग किए। ज्ञात हो कि पिछले दिन पतरातू का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ परमेश्वर भगत से मिले और बताया कि पतरातु पूर्णत कृषि प्रधान गांव है। सिर्फ एक ट्रांसफार्मर होने की वजह से बिजली की पूर्ण आपूर्ति नहीं हो पाती है। जिससे किसानों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है। डॉ भगत ने इस काम को गंभीरता एवं प्राथमिकता देते हुए विद्युत विभाग के जीएम से मिले और परामर्श किया कि जल्द से जल्द एक और 100 केबी का ट्रांसफार्मर उक्त गांव में लगाया जाए। क्षेत्र के लोग लॉ वोल्टेज के कारण भी काफी परेशान रहते है इन्होंने लॉ वोल्टेज में सुधार लाने के लिए भी अनुरोध किया।