बोकारो एसपी ने किया फुसरो में गोलीकांड स्थल का निरीक्षण, कहा जल्द इस मामले में किया जाएगा उद्भेदन

फुसरो में हो रहे गोलीकांड की घटना को लेकर बोकारो पुलिस निरीक्षक पूज्य प्रकाश तथा एसआईटी और एटीएस की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बुधवार को हुए ज्ञान ज्वेलर्स तथा 17 मई को मोती अलंकार ज्वैलर्स में गोलीकांड की जांच की, साथ ही उन्होंने फुसरो में आने वाले सभी मार्गों का निरीक्षण किया। बेरमो थाना में उन्होंने गोलीकांड के वादी दुकान के मालिक से मिल सारी जानकारी ली। इसके अलावा युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, संरक्षक मो कलाम खान आदि से वार्ता कर मामले का जल्द उद्भेदन करने का आश्वाशन दिया। पत्रकारों के साथ बात करते हुए उन्होंने बताया कि फुसरो में हो रहे गोली कांड की घटना को लेकर एसआईटी तथा एटीएस की टीम का गठन किया गया है उसके साथ आज दोनों घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। जो भी दुकानदार को धमकी आदि मिली है उसकी जानकारी ली गई है। इसके अलावा जो भी आवश्यक बिंदु है उसका निरीक्षण किया गया। कहा कि विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक कदम होगा वो पुलिस उठाएगी। बताया कि फुसरो में पूर्व से ही टाइगर फोर्स था, पर इस तरह की घटना होने के बाद टाइगर फोर्स की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। फुसरो बाजार में एंट्री के लिए जो भी मुख्य मार्ग है वहां पर वाहनों के स्पीड पर कंट्रोल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। साथ ही इन स्थानों पर पुलिस के जवान को तैनात करने तथा पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही गई है।

इसके अलावा फुसरो में डीएमएफटी मद से लगे 27 सीसीटीवी कैमरे के खराब होने के बारे में बताया कि इसकी जांच की जाएगी। अगर खराब होगा तो संबंधित जो भी विभाग है उससे इसकी जानकारी ली जाएगी। बताया कि फुसरो में हो रहे गोलीकांड की घटना में हर तरफ से तफ्तीश जारी है। पुलिस अपने स्तर से बहुत सारे कार्य कर रही है। जल्द ही इस मामले में सारा उद्भेदन किया जाएगा। मौके पर बेरमो डीएसपी बशिष्ट नारायण सिंह, सर्किल इंपेक्टर नवल किशोर सिंह, बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment