News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केन्द्रीय आस्पताल ढोरी के मर्चरी से उठते दुर्गध को लेकर कर्मचारियों ने जताया विरोध

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मर्चरी में सादा गला शव से दुर्गंध आने पर शनिवार को कर्मचारियों ने विरोध जताया। कर्मचारियों ने कहा कि बेरमो थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को एक व्यक्ति का सड़ा गला शव अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है। शव से निकले वाली दुर्गंध पूरे अस्पताल परिसर में फैल गया है। जिससे अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी, मरीज सभी को परेशानी हो रही है। कहा कि मर्चरी के बगल में ही पुरूष वार्ड व आईसीयू वार्ड है। कहा कि अस्पताल में स्थायी रूप से मर्चरी कक्ष नही बनाया गया है, कामचलाव के लिए टेम्परोरी बेसिस पर एक कमरे में स्प्रिट ऐसी रखकर मर्चरी कक्ष बना दिया गया है। ऐसे में आये दिन बेरमो व गांधीनगर पुलिस की ओर से लावारिस शव को लाकर मर्चरी में रख दिया जाता है। जिससे चिकित्सक व कमर्चारियों को अस्पताल में भर्ती व ओपीडी में आने वाले मरीजों के उपचार करने में समस्या उत्पन्न होती है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में अस्पताल प्रबंधन की ओर से तीन लाख की लागत से अस्पताल में डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स लाने की परिक्रिया की जा रही थी परंतु वह भी अब ठंडा बस्ती में चला गया। कहा कि अस्पताल प्रबंधन इस पर गंभीरता से पहल करें। मौके पर अजय झा, गैतम लोहार, उमेश मिश्रा, तरुण कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रमोद सिंह, चंद्रकांत प्रसाद, सिद्धार्थ कुमार, असरफ हुसैन, हरि महतो, रानी देवी, शांति नारंग, शारदा देवी, पुतुल देवी, सावित्री देवी, वसीम अख्तर आदि थे। बताते चले बेरमो थाना पुलिस ने झब्बू सिंह मेमोरियल कालेज स्थित रेलवे डायवर्सन नाला के पानी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। जिसे केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मर्चरी में रखवा दिया गया था। शव पूरी तरफ सड़ गया था। वर्जन-लावारिस शव के पहचान हो सके इसके लिए अस्पताल के मर्चरी में मृतक के शव को रखवाया गया था। अस्पताल प्रबंधन से मामले को लेकर बात की जाएगी।

Related posts

वीवीपीएटी गोदाम के पास स्थित जंगल में लगी आग, पहुंची दमकल की गाड़ी

Manisha Kumari

रांची : जेसोवा का 5 दिवसीय दिवाली मेला 23 अक्टूबर से लगेगा

Manisha Kumari

रायबरेली से पूजा पांडेय का दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरविंदो कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन

Manisha Kumari

Leave a Comment