डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक व्यक्ति नही एक विचारघारा थे : रवींद्र पांडेय
भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
फुसरो बाजार स्थित 16 वी लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय मे रविवार को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित लोगो ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि 16 वी लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि डाॅ. मुखर्जी एक बहु आयामाी व्यक्तित्व के स्वामी ही नहीं, एक महान शिक्षाविद्, देशभक्त, राजनेता, अदम्य साहस के धनी व मानवतावादी थे। डॉ. मुखर्जी के विचारों में संपूर्ण भारत दिखता था। वह इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर विभाजन नहीं होना चाहिए। कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक व्यक्ति नही एकविचारघारा थे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अगामी विधान सभा चुनाव जीत के लिए अभी से ही जुट जाये। मात्र 105 दिन बच गए है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह ने कहा कि डाॅ. मुखर्जी का जीवन देश हित में रहा। वह एक ही भाषा, एक ही संस्कृति व एक ही विरासत के समर्थक थे। उनके उच्च विचारों के चलते लोगों को उनसे गहरा स्नेह था। मौके पर युवा व्यवसाई संघ फुसरो के अघ्यक्ष वैभव चोरसिया, निवर्तमान मंडल महामंत्री दिनेश सिंह, मुखिया घनश्याम प्रसाद, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय व हरिराम यादव, मजदूर नेता संत सिंह सहित रोहित मित्तल, नवल किशोर सिंह, मदन खुराना, मनोज रवानी, जितेन्द्र सिंह, शंकर सिंहा सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित हुए।