बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र की दूसरी घटना रांची- बोकारो मुख्य मार्ग एन एच 23 पर चरगी चौक में सड़क दुर्घटना में एक चालक की वाहन में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चरगी चौक में सड़क किनारे पहले से खड़ी लोहा लदा टेलर को रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही चोकर लदा 709 वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में 709 वाहन चालक वाहन में ही दब गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मौके पर पहुंची पेटरवार पुलिस ने जेसीबी के मदद से काफी मशक्कत करने के बाद वाहन में दबे चालक को 2 घंटे बाद बाहर निकाला। चालक की पहचान रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर थाना क्षेत्र के लारी निवासी निर्मल महतो (43) के पुत्र मंटू महतो के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पेटरवार पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार एम्बुलेंस 108 के माध्यम से ले आई। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरी हाल।