पूरे सूरजूपुर निवासी महिला को विपक्षियों ने पीट पीट कर पहुंचा मरणासन्न, जिला अस्पताल मे भर्ती

रायबरेली में एक महिला को दबंग विपक्षियों ने लात घूंसों से पीट-पीट कर मरनासन्न पहुंचा दिया। बेहोशी की हालत में महिला को उसके परिजनों द्वारा इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 29 जून 2024 दिन शनिवार को समय करीब 9:00 रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे सुरजुपुर गांव में यहां की रहने वाली रीता देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार को उनके दबंग विपक्षियों में राजेंद्र कुमार निशा देवी रामदास पुत्र लक्ष्मीनारायण श्रीमती मनदेवी पत्नी रामदास निवासी ग्राम उपरोक्त ने कूड़ा करकट डालने को लेकर पीड़िता रीता देवी को रास्ते में उसे वक्त घर कर पीट दिया। जब वह शौच करके घर वापस आ रही थी। दबंग विपक्षियों ने पीट-पीट कर महिला को वही मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए घटना की जानकारी पर पहुंचे महिला के परिजनों ने बेहोशी की हालत में रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ एसके सिंह ने बताया कि महिला को अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं। जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इलाज जारी है।

Other Latest News

Leave a Comment