News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मारवाड़ी युवामंच के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार प्रखंड के लीला जानकी पब्लिक स्कूल रोड़ के सामने स्थित सुरेंद्र बुधिया काम्प्लेक्स मे मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं पेटरवार प्रखंड के बुंडू मुखिया निहारकी सुकृति, प्रेम मोर, सनेह मोर और शशि सिंघला ने संयुक्त रूप से फीता काट कर रक्त दान शिविर का आयोजन किया। बुंडू बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति ने कहा कि रक्तदान कर के आप किसी को जीवन प्रदान करते हैं। आप सिर्फ एक जिंदगी नहीं बल्कि उनसे जुड़ी कई अन्य जिंदगियो की भी मदद करते हैं। रक्तदान से शरीर पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ता है और ना ही किसी प्रकार की हानि होती है। रक्तदान करने पर मिलने वाली खुशी और संतोष को शब्दों में बया नहीं किया जा सकता है।

वही मारवाड़ी युवा संघ को मुस्कान अस्पताल, एच डी एफ सी बैंक और युवाओं का बढ़ चढ़कर सहयोग किया। वहीं कुछ युवाओ से रक्तदान के बारे मे जानना चाहा तो बताया की मुझे बहुत ख़ुशी मिल रही है की हम लोग पहली बार ब्लड दे रहे हैं। किसी की जिंदगी बचाने मे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे हैं। वहीं सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक पहली बार पेटरवार मे ब्लड शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 105 लोगो ने ब्लड देकर आयोजक को मदद की।

Related posts

फुसरो में मनाया गया शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस

News Desk

मृतक के नाम फर्जी अनुमति पत्र बनाने के मामले में एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर उसके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कराई

News Desk

धनबाद सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: बीसीसीएल क्लर्क और सीएमपीएफओ अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

PRIYA SINGH

Leave a Comment