राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के सचिव व उनकी गाड़ी पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पर जानलेवा हमला कर दिया और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए हैं। घटना आज दिनांक 13 जुलाई 2024 दिन शनिवार की रात करीब 9:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास अपनी स्कार्पियो गाड़ी से घर की ओर जा रहे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धुन्नी मौर्य ने बताया कि वह चौराहे पर रुक कर एक खस्ता की दुकान पर खस्ता खा रहे थे। तभी किशनपुर रामचंद्र थाना कोतवाली नगर के ही रहने वाले दिनेश कुमार व कुछ अन्य लोगों द्वारा उन पर ईट पत्थर व डंडे से हमला कर दिया गया। जिसमें सचिव ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई, लेकिन दबंगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की है और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सचिन धुन्नी मौर्य ने कहा है कि घटनाकारित करने वाले दिनेश कुमार व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले का शिकायती पत्र कोतवाली नगर में दिया गया है और जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

Other Latest News

Leave a Comment