News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ट्रांसफार्मर के निकट चर रहे बैल की बिजली करंट के चपेट में आने से मौत, मुआवजे की मांग

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

खेतको-पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के मुनगा बखरी गांव निवासी जेठु मांझी की बैल शुक्रवार को बिजली करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। जेठू मांझी ने बताया कि उसका बैल ट्रांसफार्मर के निकट जैसे ही पहुंचा कि वह करंट के चपेट में आ गया। ट्रांसफार्मर के बगल में आंगनबाड़ी केंद्र भी है, संयोग है कि उस समय केंद्र बंद हो गई थी। बच्चे घर जा चुके थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जेठू ने कहा कि अभी खेती का दिन है, ऐसे समय में बैल का नहीं होना एक किसान के लिए बड़ी मुसीबत है। सरकार तत्काल मुआवजा दे ताकि तुरंत बैल की खरीद कर खेती किया जा सके।

उन्होंने घटना की सूचना पंचायत समिति सदस्य अंजली देवी और समाज सेवी मनीष टुडू, पेटरवार थाना और पशु चिकित्सक को दी है। मनीष टुडू ने कहा कि धान की खेती ही उनकी जीविका का मुख्य साधन है। जेठु मांझी ने आपदा प्रबंधन से मुआवजे की गुहार लगाई है, ताकि वह अपने नुकसान की भरपाई कर सकें। बिजली विभाग की जिम्मेदारी है कि बिजली विभाग को तुरंत तारों और ट्रांसफार्मर की स्थिति को सुधारना चाहिए।

Related posts

झामुमो के स्टार प्रचारक और गांडेय के विधायक कल्पना सोरेन ने टुंडी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में की कई सभाएं

News Desk

रायबरेली : गाजीपुर की महिला पहलवान ने शील्ड पर कब्जा कर जीता दंगल केसरी का खिताब

Manisha Kumari

संभल के इस गाँव मे नही मनाया जाता रक्षाबंधन का त्यौहार

News Desk

Leave a Comment