News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कुरपनिया मे पिछले कई दशकों से मनाया जा रहा है मोहर्रम

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुरपनिया पानी टंकी एरिया में पुरे धुमधाम और शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस निकलने से पुर्व इमामबाड़ा के पास ही सलामी खेल, अतिथियों का स्वागत आदि किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, कुरपनिया अखाड़ा कमेटी के संरक्षक नसीम खान, वार्ड सदस्य मो पिंटू, कमेटी के सचिव मो मिन्हाज मंजर तथा अखाड़ा कमेटी के सदर मो मालों व कमेटी के उपसदर मो सलीम को मोहर्रम कमेटी द्वारा पगड़ी बांध व बैच लगा कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के समापन के बाद जुलूस पुरे कुरपनिया का भ्रमण करता हुआ कुरपनिया चौक पहुचा जहां कुरपनिया नाला पार व गांधीनगर बस्ती की मोहर्रम का जुलूस भी पहुचा। मुख्य खेल कुरपनिया आनंद बाजार के सामने ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी अखाड़ा के खिलाड़ियों ने अपने अपने हैरतअंगेज खेल प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

खेल के दौरान अखाड़ा स्थल पर तथा बाजार के हर तरह सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई थी। यहां पर जिला परिषद सदस्य श्री सिंह के अलावे गांधीनगर नगर थाना प्रभारी तथा सभी अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कुछ मिला कर कुरपनिया मे मोहर्रम का त्योहार पुरे हर्षोल्लास, शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया।

Related posts

ईद उल फितर, सरहुल, रामनवमी पर्व के मद्देनजर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

Manisha Kumari

मजदूरी के नाम पर मरे मवेशियों की खाल और हड्डी अलग करने की कुर्ताप्रथा आज भी जारी क्यों?

Manisha Kumari

योग अपनाओ और खुश रहो : प्रफुल्ल त्रिपाठी (अपर जिलाधिकारी)

News Desk

Leave a Comment