सावन की पहली सोमवारी पर बेरमो क्षेत्र के शिव मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने भगवान शिव को बेल पत्र, दूध, दही, जल और प्रसाद चढ़ाया. फुसरो के मेन रोड फुसरो, रानी बाग, बेरमो ब्लॉक के समीप, मकोली, शारदा कॉलोनी, सेंट्रल कॉलोनी, करगली बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली गेट, करगली बाजार, सुभाषनगर, जवाहर नगर, अमलो, ढोरी बस्ती सोतारडीह, रेहवाघाट, बड़कीटांड़, कदमाडीह, बालूबैंकर, सिंगारबेड़ा, घुटियाटांड़, अंगवाली, चलकरी, पिछरी आदि स्थानों के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ रही।
previous post