News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आर पी शाही 95 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेसी इंटक नेता का निधन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733824038161
1733823719771
1733823103740

कथारा दो नंबर कॉलोनी में निवास करने वाले आर पी शाही का मंगलवार सुबह को निधन हो गया। आर पी शाही कथारा कोलियरी के शुरुआती दिन से कोलियरी में नौकरी शुरुआत की इंटक के स्थापना के बाद श्रमिक संगठन से जुड़कर कोलियरी में यूनियन की शुरुआत की शुरू से लेकर अंत तक यूनियन के प्रति समर्पित रहे। स्वर्गीय शाही एक कुशल मैकेनिक के रूप में अपनी सेवा प्रदान करते थे। जरूरत पर कंपनी अगल-बगल के परियोजना तथा क्षेत्र में भी उनके अनुभव का लाभ लेते थे। मशीन की जटिलतम बधाओ को दूर कर मशीन की मरमती होती थी। इन्होंने अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गए। शुरुआती दौर में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप की स्थापना से लेकर पूजा में बढ़-चढ़कर अपनी सेवा देते थे। उनके निधन पर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने गहरा शोक प्रकट किया है। निधन की सूचना पाकर उनके आवास पहुंचकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। उनके निधन पर अजय कुमार सिंह, विल्सन फ्रांसिस आशीष चक्रवर्ती, सुजीत मिश्रा, देवाशीष, आश, नसीम अख्तर, बल्लू मिश्रा विनोद कुमार, शंभू कुमार आदि लोगों ने शोक प्रकट किया।

Related posts

साईं सेवा केंद्र स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है

News Desk

केमरी के पजईया गांव में बकरियां चराने के दौरान भाखड़ा नदी में डूबे किशोर

News Desk

अगस्त क्रांति दिवस को याद करते हुए शहिदो को दी गई श्रद्धांजलि

News Desk

Leave a Comment