News Nation Bharat
पश्चिम बंगालराज्य

Budget 2024 : हमें किसी की भीख नहीं चाहिए, बंगाल से जलते हैं पीएम मोदी’, बजट पर ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बजट में पश्चिम बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। हमारे राज्य को बजट में एक रुपया तक नहीं दिया गया है। पूरी तरह से बंगाल के साथ भेदभाव किया गया है। उन्होंने बजट को गरीब और जनविरोधी बताया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को संसद में पेश आम बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जनविरोधी व गरीब विरोधी बजट करार दिया है। विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में ममता ने कहा कि आम बजट में बंगाल के साथ फिर सौतेला व्यवहार किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पश्चिम बंगाल से जलते हैं।

बंगाल की जनता जवाब देगी

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को किसी की भीख नहीं चाहिए। बंगाल की जनता फिर इसका जवाब देगी। ममता ने कहा कि बजट में आम आदमी व गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है। बंगाल के साथ फिर पूरी तरह भेदभाव किया गया है। बंगाल का केंद्र पर 1.71 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है, पर हमारे राज्य को एक रुपया भी बजट में नहीं दिया गया है।

दूसरे राज्यों से भेदभाव नहीं होना चाहिए

बनर्जी ने कहा कि बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष तरजीह देने के सवाल पर ममता ने कहा कि हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बंगाल सहित दूसरे राज्यों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। यह पूरी तरह राजनीतिक बजट है। ममता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल से जलते हैं।

Related posts

सुदामा पुर व धूता में गौ वंशों के चमड़े की तस्करी पर भडका विश्व हिंदू परिषद

Manisha Kumari

रायबरेली : सांसद राहुल गांधी ने जगतपुर में राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

Manisha Kumari

जिला अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू वार्ड की तैयारी शुरू

PRIYA SINGH

Leave a Comment