News Nation Bharat
झारखंडराज्य

खेतको : शोहदा ए कर्बला कॉन्फ्रेंस व बराए ईसा अलैहे सवाब मरहूम मो तमीम अंसारी की याद में कांफ्रेंस का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

शोहदा ए कर्बला कांफ्रेंस के साथ साथ बाराए ईसा अलैहे सवाब मरहूम मो तमीम अंसारी के याद में बीते रात्री अहले सुन्नत गुलशन ए इस्लाम सादाब मोहल्ला खेतको में कांफ्रेंस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की सदारत मदरसा आलिया मदीनतुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना तबारक हुसैन रिजवी ने की। इस जलसे की अध्यक्षता खेतको जमा मस्जिद के इमाम अब्दुल हमीद के द्वारा किया गया। जबकि मंच का संचालन रांची से आये मौलाना आवेश रजा वा बोकारो के मौलाना शफात हुसैन रिजवी ने की। मोकरीर के रूप में धनबाद के मुफ्ती सादाब रजा आदि धर्म गुरु मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर इमाम हुसैन की फजीलत पर बयान करते हुए कहा कि इमाम हुसैन बचपन से लेकर शहादत तक सब्र करते रहे। आखिर में सजदा ए खुदा वंदी करके शहादत का जाम पिया और आज तक इस्लाम का परचम लहराया जा रहा है और जब तक दुनिया कायम रहेगी यह सिलसिला जारी रहेगा। जलसे मे नात खां के तौर पर बोकारो के मौलाना आसिफ इकबाल, नसीम रजा बोकरवी, जीया बोकरवी, मुगलसराय से तोफिक आदिकी, भागलपुर से अजमत रजा ने एक से बढ़कर एक नात पढ़ी जो सुनने वालों को नारे तकबीर की नारों से महफिल गूंज उठी । मौके पर पूर्व मुखिया शब्बीर अंसारी, तानवीरूल कमर, पंचायत समिति सदस्य जाफर अली, इस्लाम अंसारी, मोइन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, फहीमुद्दीन अंसारी आदि लोगो के साथ सैकड़ों मर्द वा औरते ने इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बना।

Related posts

कलश यात्रा के साथ 7 जून से लोहड़ी में शुरू होगा नौ दिवसीय महायज्ञ

News Desk

तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह जागरूकता शिविर का होगा आयोजन

Manisha Kumari

2 से 6 मार्च तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कार्यक्रम जारी

Manisha Kumari

Leave a Comment