News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

बेरमो एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर किया घटना का उद्भेदन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विशिष्ट नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया की पांच अगस्त को कथारा ओ पी क्षेत्र अंतर्गत झिरकी रविदास टोला के मनीष कुमार दास को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था, जिसकी मौत भी हो गई। घटना की सुचना पाकर स्थानीय कथारा ओपी पुलिस द्वारा तुरंत कथारा हॉस्पिटल ईलाज के लिए ले जाया गया। जहाँ चिकित्स्कों के द्वारा जानचोउपरान्त मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मृतक के पिता युगेश्वर रविदास के बयान के आधार पर हत्या का मामला कथारा ओपी ने कांड संख्या 82/2024 दर्ज की। वहीं बोकारो पुलिस अधीक्षक के द्वारा मामला को गंभीरता एवं संवेदशीलता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम गठित कर तुरंत कांड का उदभेदन कर अपराध में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार किया। पूछ ताछ क्रम में मृतक के सबंध में विच्छेदन होने की बात बताई। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा हथियार, टी सर्ट, गमछा, चाकू-3, मोटरसाईकिल, फिंगर प्रिंट टीम के द्वारा जप्त किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त विनोद रविदास, उम्र 27वर्ष, पिता स्व शिवनाथ रविदास, होसिर गोरिया टोला, थाना- गोमिया, जिला-बोकारो का रहने वाला बताया जाता है। वहीं छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, पु अ नि तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, अभिषेक किशोर, शशिशेखर, नित्यानंद भोक्ता , प्रफुल कुमार महतो, रवि चौरसिया, कृष्णनंद पाठक सहित सशास्त्र बल शामिल थे।

Related posts

रायबरेली से राहुल गांधी तो अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल लड़ेंगे चुनाव

Manisha Kumari

AJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने निकाली ‘संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा’

News Desk

डीएम ने जनपद की रैंकिंग ठीक न होने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

News Desk

Leave a Comment